फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज पुलिस द्वारा दिनांक 15.07.2024 की रात को प्राइमरी स्कूल मधवापुर में चोरी की घटना के संबंध में वादी मोहम्मद अरशद खान प्रधानाचार्य द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 127/24 धारा 305 बीएनएस थाना जहानगंज पर पंजीकृत किया था। विवेचना के क्रम में बुधवार को चेकिंग के दौरान दो नफर अभियुक्तगण सुमित पुत्र रामजीत निवासी नगला तरा थाना जहानगंज व शीलू पुत्र अनंगपाल निवासी नगला दुर्ज थाना जहानगंज को बंदरखेड़ा से आने वाले रास्ते से मैदाश्यामपुर चौराहे के पास से ०1 अदद एलईडी, ०1 अदद रिमोट, ०1 अदद बोरा गेहूं, ०1 अदद बोरा चावल व ०1 अदद मोटर साइकिल (बजाज पल्सर) सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर धारा 35 बीएनएसएस व 317(2) बीएनएस में तरमीम किया गया है।
दो अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार
