फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शातिर युवकों ने इलाज कराने के बहाने डॉक्टर बृजेश कुमार राजपूत की बाइक लूट ली। थाना मऊदरवाजा के ग्राम जिजुइया निवासी बृजेश कुमार पुत्र भगवान सिंह ने तीन युवकों के विरुद्ध लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बृजेश कुमार कोतवाली कायमगंज के ग्राम खरैटा में अपना क्लीनिक चलाते हैं। वह 18 जुलाई को लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर यूपी 76 एके6509 से घर जा रहे थे। जब वह शाम 7.15 बजे ग्राम समाधान नगला व चौरसिया मझोला के बीच से गुजर रहे थे, तभी उनकी बाइक का हैंडल चौरसिया मझोला की ओर पैदल जाने वाले तीन लोगों में एक युवक के हाथ में लग गया। हाथ में चोट लग जाने पर डॉक्टर बृजेश ने उसका इलाज हथियापुर में कराने को कहा। जब डॉक्टर चुटैल युवक को इलाज करने के लिए ले जाने लगे उसी दौरान युवकों ने धक्का मारकर बृजेश को बाइक से नीचे गिरा दिया। युवक बाइक को लेकर चौरसिया मझोला की ओर भाग गए। डॉक्टर बृजेश ने लुटेरों को पहचान लिया है जो स्थानीय इलाके के रहने वाले प्रतीत हुए। पुलिस ने चौरसिया मझोला में आर्यावर्त बैंक के सामने लगे सीसीटीवी को खंगाला तो युवक बाइक ले जाते दिखे। लेकिन उनके चेहरे साफ नहीं दिखे। मुकदमे की जांच दरोगा बलवीर सिंह को सौंपी गई है।