जनपद स्तरीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेले का हुआ शुभारम्भ

 सरकार की अहम पहल, 9 से 18 अक्टूबर तक चलेगा मेला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले में व्यापार को विस्तार देने में सरकार की अहम पहल, पहली बार भव्य रूप से स्वदेशी मेले का आरंभ हुआ।
क्रिश्चियन इंटर कालेज ग्राउंड में 9 से 18 अक्टूबर तक आयोजित स्वदेशी मेले का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।प्रदेश सरकार द्वारा 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपद में स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। स्थानीय हस्त शिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं दीपावली के पर्व पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करने को प्रेरित करने के लिए उक्त मेले का आयोजन किया गया है। स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, पीएमईजीपी के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाए गए। इसके अतिरिक्त सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए है। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक अमृतपुर व जिलाधिकारी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीबी अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *