फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल के.सी.सी. की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
जिलाधिकारी ने मार्च माह की प्रगति के बारे में पूछा, तो बताया गया कि अद्यतन डाटा संबंधित कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। पुराना डाटा ही उपलब्ध है। 544118 किसान हैं, बकेट में किसान पाठशाला शुरु हो रही है। इसके माध्यम से बैंकर लोन के विषय में जानकारी दी जायेगी। बीडीओ भी प्रचार प्रसार करेंगे। सभी कार्यक्रमों का डॉक्यूमेंटेशन भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एक बुकलेट बनाकर उसमें बतायें कि कितने कृषकों को लाभ दिया गया है व कुल कितनी धनराशि का लाभ दिया गया है। जिस पर बताया गया कि गेहूं की प्रति हेक्टेयर रुपया 71720 लागत है। अगले वर्ष इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। पार्टल पर बढ़ोत्तरी का प्रावधान नहीं है। अत: इस विषय की जानकारी शासन को दी जाये। ताकि समस्या का निदान हो सके। यदि किसी कृषक के पास भिन्न जनपद व भिन्न प्रदेशों में भूमि है, तो आंशिक ही आधार से लिंक है, तो क्या कृषक के नाम पर समस्त भूमि रिकार्ड में दिखायी देगी। इस पर जिलाधिकारी को संतोषजनक उत्तर प्राप्त न हो सका। एक ऋण प्राप्त करने के उपरान्त व चुकता होने के बाद ही पुन: लोन प्राप्त हो सकेंगे। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसमर्थ पोर्टल की समीक्षा बैठक में संतुष्ट नहीं दिखे जिलाधिकारी
