जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने की रक्षामंत्री से मुलाकात

 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष मुलाकात की है।यह मुलाकात दिल्ली में रक्षामंत्री के आवास पर हुई,जिसमें क्षेत्रीय विकास और विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
आलोक सिंह रोहित ने रक्षामंत्री को अयोध्या जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की।उन्होंने पंचायत स्तर पर आधारभूत संरचना,सड़क निर्माण,पेयजल आपूर्ति,ग्रामीण विकास और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को रक्षा मंत्री के समक्ष रखा।
राजनाथ सिंह ने अयोध्या के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि केंद्र सरकार जनहित के कार्यों में हर संभव सहयोग करेगी।उन्होंने आलोक सिंह को आश्वासन दिया कि वे संबंधित मंत्रालयों और विभागों से वार्ता कर अयोध्या के विकास कार्यों को गति देने में मदद करेंगे।इस मुलाकात को अयोध्या की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इससे न केवल क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा बल्कि भविष्य की रणनीतियों पर भी प्रभाव पड़ेगा।आलोक सिंह रोहित की इस पहल को स्थानीय नेताओं और जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।इस मुलाकात के बाद आलोक सिंह ने कहा कि वे अयोध्या के हर गांव और कस्बे तक विकास योजनाओं को पहुँचाने के लिए तत्पर हैं।उन्होंने रक्षामंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सराहना और सहयोग से अयोध्या को एक आदर्श जिला बनाने का सपना जल्द पूरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *