मातृभाषा व सामान्य ज्ञान पढ़ाये जाने के लिए प्रधानाध्यापक को दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा प्रा0 विद्यालय निनौआ एवं प्रा0 विद्यालय अर्जुन नगला ब्लॉक बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय परिसरों में साफ -सफाई का अभाव पाया गया। शिक्षा का स्तर अत्यंत ही निम्न पाया गया। छात्रों में सामान्य जानकारी का अभाव मिला। डीएम ने बच्चों से गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे। जिसका संतोषजनक जबाव बच्चों द्वारा नहीं दिया जा सका। डीएम द्वारा बच्चों से मिड-डे-मील में मिल रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रतिदिन शुरू के 30 मिनट बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी देने एवं बच्चों को उनकी मातृभाषा को समझाने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद व प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर मौजूद रहे।
डीएम को निरीक्षण के दौरान मिला पढ़ाई व साफ-सफाई का अभाव
