बच्चों को पढ़ाकर दिवाली के उपहार किये वितरित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिशन शक्ति 5.0 के तहत और दीपावली के पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने संकेत मूक बधिर विद्यालय जेएनवी रोड एवं देवी अहिल्या बाई मानसिक मंदित संस्थान का निरीक्षण किया। डीएम ने विद्यालय एवं संस्थान के बच्चों के स्वास्थ्य, पठन-पाठन एवं खान पान की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने बच्चों को गर्म कपड़े, पेय पदार्थ, मिठाई व दीपावली के उपहार भेंट किये गये। डीएम ने बच्चों को पढ़ाया भी। इस अवसर पर जिला दिव्यांगन अधिकारी व संबंधित संस्थाओं का स्टाफ उपस्थित रहा।
डीएम ने मूक बधिर विद्यालय व मानसिक मंदित संस्थान का किया निरीक्षण
