नवीनीकृत कराये गये विद्यालय को डीएम ने गोद लेकर किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा गोद लेकर नवीनीकृत कराये गये प्राथमिक विद्यालय वर्ना बुजुर्ग वि0ख0 कमालगंज का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी की पहल पर विद्यालय में नवीनीकरण के तहत वाल पेन्टिंग कराई गई व बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवाये गये। विद्यालय प्रागंण में इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया। सभी कक्षों में टायल्स व पेन्टिंग का कार्य कराया गया। सभी शिक्षण कक्षों में नवीन फर्नीचर लगाया गया। बच्चों व शिक्षकों के लिए नवीन शौचालय का निर्माण कराया गया। विद्यालय में नवीन गेट व बाउड्री वाल का निर्माण कराया गया व विद्यालय में पार्क विकसित किया गया। मिड-डे-मील के लिए आधुनिक रसोई का निर्माण कराया गया व बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर0ओ0 प्लांट व वाटर कूलर की स्थापना कराई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज की रीढ़ होता है। विद्यालय बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्तपूर्ण भूमिका निभाता है। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया और बच्चों को परिश्रम से पढ़ाई करने और अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज और देश की प्रगति को और अधिक गति मिलेगी। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, पाठ्य सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *