मंडी के सामने सडक़ की पटरी समतल न किये जाने पर भडक़े
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टी रवाना स्थल/मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगायी और शीघ्र व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा पोलिंग पार्टी रवाना स्थल/मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति सातनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा वार पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए निर्धारित स्थल और बैरिकेटिंग वाहन पार्किग स्थल फूड जोन, सहित विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं गईं। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंडी के सामने की सडक़ की पटरी समतल न किये जाने पर फटकार लगाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।