पम्पों पर शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्थायें कराने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में जनपद में क्रियाशील पेट्रोल पम्प पर जनसामान्य की शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था एवं जनपद में लम्बित पेट्रोल पम्प की अनापत्ति प्रमाण-पत्र के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने जनपद में कार्यरत पम्प स्वामियों को दिशा-निर्देश दिये। जनपदों में स्थापित समस्त पेट्रोल पम्प/सीएनजी पंपो पर संचालित शौचालयों को साफ सुथरा बनाए रखा जाए तथा जीर्ण-शीर्ण शौचालयों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित कराया जाए। पेट्रोल पम्पों पर पुरुष व महिला हेतु प्रयोग किए जाने वाले पृथक-पृथक स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इसी प्रकार दिव्यांगजनों हेतु के उपयोगार्थ शौचालय में रैम्प भी बनवाए जाएं। पेट्रोल पम्प पर स्थापित किए गए शौचालय का प्रयोग उपभोक्ताओं के साथ-साथ आम जन मानस द्वारा भी किया जा सकेगा। पेट्रोल पम्प आवश्यक आधारभूत सुविधाओं यथा समस्त प्रकार की फिटिंग्स एवं चालू जल सुविधा इत्यादि से युक्त हो तथा पेट्रोल पम्प पर उपरोक्त सुविधाओं को साफ सुथरा व आमजन के लिए उपयोगी रखा जाए। पेट्रोल पम्पों पर शौचालय की समय-समय पर शिफ्टवार (2000) साफ-सफाई हेतु आवश्यकतानुसार सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए तथा इस सम्बन्ध में एक डिस्ले बोर्ड पर उनका नाम एवं मोबाइल नम्बर भी प्रदर्शित किया जाए। पेट्रोल पम्प स्वामियों का यह वादित्य होगा कि यह समय-समय पर रिटेल आउटलेट पर स्थापित किए गए शौचालयों का अनुरक्षण तथा नवीनीकरण सुनिश्चित कराएं। मुफ्त हवा, स्वच्छ पीने हेतु पानी, टेलीफोन, प्रथम चिकित्सा व्यवस्था, नवीनतम औषधियों सहित उपलब्ध होना चाहिए। लम्बित अनापत्ति प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगण अपने विभाग के नियमानुसार समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए 07 दिवस के अन्दर अनापत्ति प्रनाण-पत्र संबंधित आख्या जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। समस्त पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त बिन्दुओं को अनुपालन 15 दिवस के अन्दर पूर्ण करना सुनिशित करें। निरीक्षण भ्रमण जांच के समय किसी भी पम्प पर अनियमितता पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी।
लंबित पेट्रोल पम्प की अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में डीएम ने की समीक्षा
