खनन माफिया ने पत्रकार को ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की दी धमकी

खुलेआम हो रहा है अवैध खनन, पुलिस को नहीं है जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खुलेआम अवैध तरीके से खनन कर रहे माफियाओं को योगी सरकार का भय नहीं है। बीते दिन पत्रकार के वाहन पर ट्रैक्टर चढ़ा देने व जान से मार देने की धमकी देने के मामले में शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।
जानकारी के अनुसार विपिन चौहान अपने साथी अरविन्द शुक्ला के साथ समाचार संकलन करने के लिए बढ़पुर ब्लाक के अमेठी जदीद गये थे, तभी उन्हें सामने से मिट्टी खनन कर रहे ट्रैक्टर दिखायी दिये। टै्रक्टर चालक से जानकारी की तो उसने बताया कि खनन का काम आवास विकास निवासी समरजीत कटियार कराते है, उन्हीं के लिए मैं काम करता हूं, परमीशन है या नहीं इससे क्या लेना देना। इस दौरान दोनों पत्रकार साथियों को ट्रैक्टर चालक ने ललकारा और कहा कि मेरा रोज का काम है, किसी की हिम्मत नहीं है रोकने की। तुम्हारी गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तुम्हे खत्म कर देंगे। टै्रक्टर सामने आता देख घबरा गये और सूचना कादरीगेट थानाध्यक्ष आमोद सिंह को दी गई। बताया गया कि उनका फोन नहीं उठा। चौकी इंचार्ज पांचाल घाट को बताया कि तो उन्होंने बताया कि हमारे हल्के में नहीं आता। अपने को घिरा देकर पीडि़त ने एसडीएम सदर को घटना के संदर्भ में बताया तो उन्होंने कहा कि घबराओ मत प्रशासन तुम्हारे साथ है पूरी मदद होगी। जब एसडीएम ने फोन किया तब जाकर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने खनन माफिया समरजीत को हिरासत में लिया तथा ट्रैक्टर वहीं पर छोड़ दिए। इस दौरान खनन करने वाली जेसेबी व टै्रक्टरों को वहीं छोड़ दिया। लिखित शिकायती पत्र देने के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। पीडि़त का कहना है कि जिस तरह पुलिस ने हम लोगों से बातचीत की उससे साफ है कि स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए इनके हौसले इतने बुलंद है। अगर मुकदमा दर्ज न हुआ तो इस मामले को शासन तक ले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *