फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डा0 राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय में यू0पी0प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 निर्माण इकाई कानपुर द्वार 18.94 करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही 50 शैय्या सी0सी0यू0 (क्रिटिकल केयर यूनिट) का निरीक्षण किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता अच्छी रहे, किये जा रहे सभी कार्य मानक के अनुरूप हो, सभी कार्य ससमय पूर्ण किये जाये। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवनीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की देखी गुणवत्ता
