अपंजीकृत जानवर मिलने पर लगेगा ५००० का जुर्माना
०1 से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीएमओ ने अवगत कराया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा तथा दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। बैठक में डीपीआरओ व ईओ को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी तालाबों की सफाई करा ली जाये। पशुपालन विभाग सभी सुअर पालन केंद्रों व मुर्गी पालन केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर सूची उपलब्ध कराएं। शिक्षा विभाग से अपेक्षा की गई कि सभी स्कूलों में बच्चों को मच्छरजनित बीमारियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाये। खंड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी के द्वारा विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कराये जायें। कृषि विभाग व उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी किसानों को ऐसे पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जाए जो मच्छर प्रतिरोधी हों। उद्यान अधिकारी ने बताया कि हर गाँव मे इस संबंध में गोष्ठी होती है। बैठक में प्रकाश में आया कि जनपद में मलेरिया विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व जिला मलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण माँगा गया व निर्देशित किया गया कि पिछले एक महीने में मलेरिया निरीक्षकों ने क्या कार्य किया है, लिखित में अवगत कराएं। सीएमओ द्वारा इसका पर्यवेक्षण किया जाए।
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जूनोटिक समिति की वार्षिक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी पीएचसी पर एन्टीरैबीज वैक्सीन पहुंचाई जाये। ईओ को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका द्वारा पालतू जानवरों का पंजीकरण किया जाये। अपंजीकृत जानवर मिलने पर 5000 रु0 का जुर्माना लगाया जाये। सभी नगरपालिका/पंचायतों में जागरूकता के लिए हैंडबिल बंटवाये जायें। होर्डिंग लगवाए जाएं। सभी पालतू जानवर जिनका वैक्सीनेशन हो उनको कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जिलाधिकारी द्वारा आईएमए के अध्यक्ष से यह अपेक्षा की गई कि वह अपनी संस्था के द्वारा आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक करें। सभी डॉ0 अपने पर्चे पर मतदान के स्लोगन अंकित करायें व मतदाता पहचान पत्र लाने पर अपनी फीस में भी छूट प्रदान करें जिससे आम जनमानस मतदान के प्रति जागरूक हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आईएमए अध्यक्ष व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।