डीएम ने ली जिला व्यापार बंधु की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में व्यापारियों ने ई-रिक्शा संचालन का मुद्दा उठाया। जिस पर ई0ओ0 ने अवगत कराया कि शहर में ई-रिक्शा संचालन हेतु 23 रुट निर्धारित किये गये है। सभी ई-रिक्शों की नंबरिंग हो गई है, जो रिक्शे रजिस्टर्ड है उन्हे ही रुट नंबर दिया जायेगा। लाल सराय में पार्किंग बन गई है, मार्च में संचालन का टेंडर हो जायेगा। व्यापारियों द्वारा पटेल पार्क में पार्किंग बनबाने की मांग की। डीएम ने ईओ नगर पालिका को अतिक्रमण करने वालों के चालान करने के निर्देश दिये। व्यापारियों ने शहर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर जाली लगवाने की मांग की। अधि0अभी0 द्वारा बताया गया कि जाली लगाने का टेण्डर हो गया है, अप्रैल तक जालियां लग जायेगी। डीएम ने आने वाली गर्मियों में पेयजल के लिये शहर में लगे सभी 21 वाटर कूलर सही कराने के निर्देश दिये व शहर में बंदर पकडऩे के लिये पिंजरे लगाने के निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा विभाग को आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 सिटी व संबंधित अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *