फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोहिया अस्पताल के सभागार में एनपीएस व यूपीएस के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में बैठक का आयोजन हुआ। सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में एक अप्रैल को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया और साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षामित्र के संगठनों द्वारा संयुक्त बैठक हुई। जनपद के सभी कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक अपै्रल के कार्यक्रम में शामिल होने का आवाह्न किया। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी कर्मचारी, शिक्षक दोपहर २:३० बजे जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर ज्ञापन सौंपेंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री प्रमोद दीक्षित, शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन संघ के जिलाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, प्रवेश राठौर, फूल सिंह शाक्य, जितेन्द्र सिंह, सुधीर पाल, सुनील कुमार, देवेन्द्र कुमार, आदेश अवस्थी, दीपक रायजादा, अवंतिका दीक्षित, शैलेन्द्र, अकेन्द्र मौजूद रहे।
एनपीएस व यूपीएस के विरोध में अटेवा एक अप्रैल को डीएम देगा ज्ञापन
