फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वरुण देव के अवतार एवं सिंधी समाज के धर्म पुरुष भगवान झूलेलाल जयंती के मौके पर शहर में बरियाणा साहब की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें आयो लाल झूलेलाल के उद्घोषों के बीच सिंधी समाज के महिला व पुरुषों ने डांडिया नृत्य किया। यात्रा पक्का पुल स्थित सिंधी धर्मशाला में स्थापित भगवान झूलेलाल मंदिर में हवन पूजन व पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। सिंधी धर्मशाला से चलकर यात्रा पक्कापुल, किराना बाजार, चौक, रेलवे रोड होती हुई रेलवे स्टेशन के निकट स्थित सिंधी कॉलोनी सिंधु मैदान पहुंची। जहां यात्रा का स्वागत किया गया। सिंधी समाज के लोगों को स्वावलंबी बनने का आवाह्न किया गया। झूलेलाल के मंदिर पर पूजा अर्चना की गई। पिछले 11 दिनों से हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आत्माराम दवानी की अध्यक्षता में ईश्वर दास शिवानी के संरक्षण में कार्यक्रम हुआ। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर झूलेलाल जयंती की बधाई दी और एक दूसरे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके बाद सिंधु मैदान पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सभी समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिंधि समाज की सबसे बुजुर्ग धर्मी मासी ने दीप प्रज्वलित किया। संरक्षक ईश्वर दास शिवानी ने कहा कि शिक्षा का प्रचार हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसके साथ-साथ रोजगार पर काम भी किए जाने चाहिए। भगवान झूलेलाल की शिक्षाओं से सबक लेकर आगे बढ़ाने की बात कही।
अध्यक्ष आत्माराम डवानी ने कहा कि धर्म के काम में सभी को आगे जाकर हिस्सेदारी करनी चाहिए। शाम के समय सिंधु मैदान से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें भगवान झूलेलाल के स्वरूप की लोगों ने जगहञजगह पर आरती की। यात्रा सिंधु मैदान से शुरू होकर रेलवे रोड, चौक, नेहरू रोड, लाल दरवाजा होती हुई कादरी गेट से पांचाल घाट पहुंची। जहां से पूजा-अर्चना के बाद जोत का विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम में रजनी लौंगानी, लक्ष्मी डबानी, कोमल शर्मा, बिना गबरानी, मनीषा गबरानी, टीना, हर्षा, गरिमा, ज्योति, कोमल, लीना, कोमल, भावना, पायल, कृति, नव्या, रिंकी सभी ने भाग लिया। प्रभु दयाल जेठवानी, विनोद कृपलानी, रमेश ओचानी, दीपक गबरानी, सुंदर दास, यश जेठवानी, हिमांशु कुंदानी, जीतू शिवानी, गुरमुख बुधवानी, नरेश परवानी, संजू बजाज, देव बुधवानी, रमेश गबरानी, भगवान दास कुंदनानी, बबलू जेठवानी, बंटी शिवानी, चंदन शिवानी, दिनेश बुधवानी, कपिल बजाज, कमल हिरानी, अमन गंगवानी, ललित फूलवानी, अनुज सैनी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, महिलाओं ने डांडिया पर किया नृत्य
