विरासत के मामले में गलत देने पर डीएम का चढ़ा पारा, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल निंलबित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया तहसील दिवस में कुल 163शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा वरासत के प्रकरणों का समय से निस्तारण न करने पर राजस्व निरीक्षक जगदीप यादव व लेखपाल निखिल मिश्रा क्षेत्र गिर्द कायमगंज को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों को सभी शिकायतों का गुडवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया।
तहसील दिवस में पहुंचे डीएम डॉ0 वीके सिंह ने समस्यायें सुनी। कुबेरपुर निवासी अमान खां पुत्र हसीनुद्दीन ने विरासत को लेकर जिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की शिकायत की। पीडि़त ने कहा कि विरासत चढ़ावाने के लिए करीब ढाई माह से राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उनके चक्कर लगवा रहे है। शिकायत सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से रिपोर्ट देने को कहा। करीब 1 घंटे बाद वापस लौट कर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने जिलाधिकारी के सामने गलत रिपोर्ट पेश की। गलत रिपोर्ट पेश करने पर डीएम का पारा चढ़ गया और एसडीएम को राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव व लेखपाल नितिन मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये। जिसके बाद एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक जगदीश यादव पर लेखपाल नितिन मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। इस दौरान तहसील समाधान दिवस में कुल १६३ मामले आए। डीएम ने सभी मामलों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक ए मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *