फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रदेश में उपभोक्ता सहकारी संघ का डायरेक्टर पद के लिए अलग-अलग मण्डलों में दस नाम घोषित किये थे। जिसमें कानपुर मण्डल से उपभोक्ता सहकारी संघ के संचालक पद के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष डा० भूदेव सिंह राजपूत ने बीते दिनों लखनऊ जाकर नामांकन किया था। मंगलवार को उन्हें निर्विरोध उपभोक्ता सहकारी संघ का डायरेक्टर निर्वाचित किया गया। सभी दस मण्डलों में निर्विरोध डायरेक्टर चुने गये। जिसमें फर्रुखाबाद के डा० भूदेव राजपूत कानपुर मण्डल के उपभोक्त सहकारी संघ के डायरेक्टर बने। उनके संचालक बनने पर जनपद के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी। पूरे दिन बधाईयों का दौर चलता रहा। डा० भूदेव राजपूत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई उसका मैं निर्वाह्न करूंगा। उनके निवास पर समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
डा0 भूदेव राजपूत बने उपभोक्ता सहकारी संघ के निर्विरोध डायरेक्टर
