सात दिनों में समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

 मांग पत्र एडीएम न्यायिक को सौंपा
भाकियू टिकैट की मासिक बैठक सम्पन्न, नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद भाकियू ने मांग पत्र एडीएम न्यायिक को सौंपा और नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि जिला प्रशासन होश में आ जाओ नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा। जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि हम जानते हैं कि अधिकारियों से काम कैसे कराया जाता है। जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि जिस दिन किसान राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के विचारों का अनुसरण कर लेगा, उसी दिन किसान कर्ज मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बराकेशव और पृथ्वी सिनाउडा में 3 साल से चकबंदी की प्रक्रिया लंबित है, वह खत्म की जाए और दोनों ग्राम वासियों को 6(1) अभिलंब उपलब्ध कराया जाए और कमालगंज के क्षेत्र बहोरा में जो चकबंदी हुई है उसमें घोर अनियमितताएं हैं उनकी जांच कराकर उन अनियमितताओं को दूर किया जाए। जनपद में बाढ़ की समस्या बहुत गम्भीर है, हर वर्ष किसान की लाखों भीघा जमीन जलमग्न हो जाती है और उस क्षेत्र में किसान साल भर में एक ही फसल ले पाता है इसके लिए कायमगंज ब्लॉक के बहबलपुर के गांव धीमर नगला से ढाई घाट होते हुये फर्रुखाबाद से श्रंगीरामपुर तक गंगा जी पर दोनों तरफ बांध बनाया जाए और जनपद में जो लिंक हाइवे बनाया जाएगा, उसके लिए जो जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जनपद में सर्किल रेट कम है और पुराना सकिंल रेट बढ़ाया जाए। उसके बाद अधिग्रहण की कार्यवाही की जाए, समस्त मांगे सात दिनों के अंदर निस्तारित की जाए अन्यथा अगले सात दिनों के बाद जनपद में बड़ा आंदोलन होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित जोनल पदाधिकारी और कानपुर मंडल के समस्त जिले से किसान आयेंगे। साथ ही ब्लाक राजेपुर ग्राम सभा कमालुद्दीनपुर में ग्राम प्रधान द्वारा आबादी से सटाकर जो कूड़ादान पूर्व में बनाया जा रहा था, उस पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई थी और भाकियू टिकैत को आश्वासन दिया गया था कि कूड़ादान आबादी से दूर बनाया जाएगा, लेकिन अभी तक कूड़ा दान को वहां से हटाया नहीं गया है। 7 दिन के अंदर कूड़ादान वहां से हटाये जाने की मांग की। जनपद में सरकार द्वारा जो मक्का खरीद केंद्र बनाए गए है वह सफेद हाथी साबित हो रहे है, उनको सुचारू रूप से संचालित किया जाए। जिनमें अभी घोर अनियमितताएं व्याप्त है, उनको अभिलब दूर किया जाए, जिससे किसानों को सहूलियत हो। नगर पालिका फर्र्रुखाबाद के अंतर्गत अनेको तिराहों एवं चौराहों से ठीलिया लगाकर, जमीन पर सब्जी लगाकर जीवन यापन एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है। नगर पालिका पहले उन्हें अपनी जहां पर जमीन पड़ी है वहां उनको जगह सुनिश्चित करे वर्तमान में बारिश का समय है, अगर ऐसी स्थिति में अतिक्रमण के नाम पर इन गरीबों को परेशान किया जाएगा तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आंदोलन करेगी। इस अवसर पर लक्ष्मी शंकर जोशी, गोपी शाक्य, कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्रजेश गंगवार, संजीव सोमवंशी, विमलेश शाक्य, अभय यादव, बिजनेश यादव, सुग्रीव पाल, सुशील दीक्षित, पुजारी कटियार, मनीष मिश्रा, संजीव यादव, राजेश उर्फ गुड्डू यादव, राजेश गंगवार, मुकेश शर्मा, राधेश्याम शाक्य, विजय सिंह शाक्य, छविनाथ शाक्य, प्रदीप यादव, बबलू खटीक, शिवराम शाक्य, पवन जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *