
अमृतपुर. समृद्धि न्यूज। अमृतपुर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांव बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। लोगों को खाने तक के पड़े लाले हैं। ऐसे में उनका मसीहा बनकर पहुंचे डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने अमृतपुर स्थित अशोक कुमार यादव फौजी मार्केट में बाढ़ पीडि़तों को भोजन के लिए सारथी गैर राजनैतिक संगठन राहत शिविर का शुभारंभ किया है। जिसकी जिम्मेदारी सुरेंद्र सिंह गौर को सौंपी गयी है। शिविर के पहले दिन अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनारसीपुर में अपने सहयोगियों को भेजकर भोजन वितरित कराया। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। डॉ जितेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में सुरेंद्र सिंह गौर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जब तक क्षेत्र में बाढ़ का माहौल रहेगा तब तक डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव की तरफ से भोजन वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। रविवार से शिविर का शुरुआत हो गयी है। इसलिए हम लोग समय कम होने के कारण सिर्फ एक ही गांव में पहुंच पाये, लेकिन आगे से ऐसा कोई भी क्षेत्र का गांव नहीं रहेगा जिस गांव में हमारी टीम नहीं पहुंचेगी। इससे पहले भी जब भी बाढ़ आयी डॉ0 जितेंद्र ंिसंह यादव की ओर से राहत शिविर लगाया गया और निरंतर चलता आ रहा है। इसके अलावा चिकित्सा के माध्यम से भी गरीबों का इलाज करते आ रहे हैं। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह यादव के निजी सचिव आफाक अली, अशोक कुमार यादव, फौजी प्रशांत अवस्थी, शिवपाल यादव, संदीप यादव, देव सिंह, सोनू सिंह, बुधपाल, संतोष यादव, जदुवीर यादव प्रदीप कुमार (भद्दू) पूर्व प्रधान अमृतपुर, सुरेंद्र सिंह गौर,अरविंद कश्यप,यूसुफ पटेल प्रधान अलीगढ़,मान सिंह, जदुवीर सिंह,विकास यादव, सुरजीत सिंह(सोनू),बुधपाल यादव,विजय यादव,शिवपाल यादव,देवसिंह,राजवीर वर्मा,संदीप यादव,संतोष यादव,अनिल यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
