डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने अग्निपीडि़तों का बांटा दुखदर्द, की आर्थिक मदद

बोले किसी को भूखा नहीं सोने देंगे, आगे भी हर सम्भव मदद की जायेगी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 22 झोपड़ी जलकर राख हो गई थीं। दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया था। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव/अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और अग्निपीडि़तों को आर्थिक मदद देकर आगे भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार शुुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अलाहदादपुर भटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 से 22 झोपडिय़ों में आग लग गई। जिससे ग्रामीण बलवीर, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, राजीव, शिव शंकर, जय सिंह, बबलू, विजेंद्र, अवधेश, गोविंद, रामसिंह, सरोजा देवी, गजराज, दिनेश, नरेश, सोनू, रामकुमार, रामनिवास, गंगाराम, अरविंद, शिवराज, बृजराज व योगराज आदि की झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं थीं। रविवार को डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों अजीत यादव आदि के साथ ग्राम अलाहदादपुर भटौली पहुंचे और अग्निपीडि़तों से उनका दुख दर्द पूछा। इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि उनका पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान कई महिलायें तो रोने लगीं। जिस पर डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए उनकी आर्थिक मदद की और आश्वासन दिया कि आगे भी जो भी हर सम्भव मदद होगी वह की जायेगी। किसी को भी भूखा सोने नहीं दिया जायेगा। वह हर ग्रामीण के बुरे वक्त में उनके साथ हैं। पीडि़तों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इस अवसर पर अजीत यादव, निर्भान सिंह उर्फ बापू, अनिल अवस्थी, धर्र्मेंद्र यादव, विपिन यादव आदि समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *