फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धरती का भगवान चिकित्सकों को कहा जाता है और कई चिकित्सक इस कहावत को सच भी करते हैं। ऐसा ही मामला जनपद फर्रुखाबाद का है। जनपद के चिकित्सक डा0 प्रशांत श्रीवास्तव व टीम असहाय सेवा फर्रुखाबाद के सहयोग से ब्लड कैंसर के रोगी मुकेश गुप्ता को अभी कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कुछ परेशानी हुई है। कैंसर रोगी मुकेश गुप्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए टीम असहाय सेवा फर्रुखाबाद की अगुवाई में एक पहल चली। जिसमें डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव ने रोगी के इलाज का सारा खर्च व दवाईयों का भी पैसा अपने पास से दे दिया आगे भी दवाइयां देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने मुकेश गुप्ता को शहर के एक हास्पीटल में भर्ती कराया। इससे पहले डा0 प्रशांत श्रीवास्तव लोगों की मदद कर चुके है। उन्होंने समाजसेवी राहुल वर्मा के साथ अस्पताल जाकर कैंसर पीडि़त मुकेश का हाल चाल लिया और उनके उपचार व पुर्नवास के बारे में डा0 से विचार विमर्श किया। इसको लेकर लोगों ने डाक्टर प्रशांत श्रीवास्तव की प्रशंसा की है।
कैंसर रोगी की मदद के लिए डा0 प्रशांत आये आगे
