राजगढ़,मिर्जापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों ग्राम गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बोल्डर से टकरा गई l जिससे बाइक चला रहा युवक और पीछे बैठा व्यक्ति दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए l 20 वर्षीय धीरज पुत्र प्रकाश निवासी सरसों अपने 45 वर्षीय मामा राजकुमार निवासी शाहगंज को बाइक पर बैठा कर पतार गांव जा रहा था, जैसे ही गांव के रामराज के घर के पास पहुँचा तेज रफ्तार बाईक अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे रखे पत्थर के बोल्डर में जा टकराई l वाकए में बाइक चालक व सवार दोनों को गंभीर चोट लग गई l घटना के बाद ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया l जहां दोनों का उपचार चल रहा है।