बबना चौकी इंचार्ज ने दस लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश के चलते ग्राम धूरीहार में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। घटना के संबंध में बबना चौकी इंचार्ज ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव धूरीहार निवासी रजनीश और पुष्पेंद्र में पुरानी रंजिश को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही है। बीते दिन दोपहर में पुष्पेंद्र का भतीजा दीपांशु साइकिल से अपने दूसरे घर जा रहा था। इसी बीच रजनीश आदि ने मिलकर भतीजे दीपांशु के साथ मारपीट कर दी। जिसकी जानकारी पर पुष्पेंद्र ने डायल ११२ पर फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में पुन: गाली-गलौज, लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चलने लगे। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान गोली लगनेे से नीरज व नितिन घायल हो गये। जिन्हें परिजन निजी वाहन से अस्पताल में ले गये। इसके बाद उन्हें फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने पुष्पेंद्र, अंकुल, सुंदरम, दीपांशु, अवधेश को हिरासत में लेकर मामले को पूछताछ कर रही है। वहीं चौकी इंचार्ज भूकेद्र सिंह ने अपनी तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुरानी रंजिश में ग्राम धूरीहार में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल
