Headlines

सख्ती के चलते 18 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड की परीक्षा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीएलएड की परीक्षा गुरुवार को रस्तोगी इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में सम्पन्न हुई। डायल प्रवक्ताओं की देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ। रस्तोगी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया प्रथम पाली १० बजे से १२.०० बजे में ६०० परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी। जिसमें ५८२ उपस्थित रहे। १८ परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। तृतीय सेमेस्टर शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में १.३० बजे से ३.३० बजे परीक्षा में समावेशी शिक्षा की परीक्षा में ६०० परीक्षार्थी की जगह ५८२ ही परीक्षा में उपस्थित हुए। दूसरी पाली में भी १७ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। परीक्षा नियंत्रक डायट प्रवक्ता कमल कुमार द्विवेदी व निधि की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा से पूर्व गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। अभी दो दिन परीक्षा और चलेगी। शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सुरक्षा की दृष्टि से गेट पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *