पार्किंग व्यवस्था न होने से आड़े तिरछे खड़े वाहनों से लगता जाम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कादरीगेट से लकूला जाने वाले रोड पर एक अस्पताल के बाहर खड़े होने वाले चार पहिया व दुपहिया वाहनों से गुरुवार को काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक के हेड कांस्टेबिल ने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारु हो सका।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट से लकूला जाने वाले मार्ग पर स्थित वेदान्ता हॉस्पिटल के बाहर आने वाले मरीज बेतरतीब तरीके से चार पहिया व दुपहिया वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ और अपराह्न जाम लग गया। जाम में फंसे समृद्धि न्यूज के संवाददाता ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबिल सुनील को घटना की जानकारी दी। जानकारी पाकर पहुंचे हेड कांस्टेबिल सुनील ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया। बताते चलें कि अस्पताल की अपनी कोई पार्किंग न होने के कारण यहां आने वाले मरीज वाहनों को अस्पताल के बाहर ही खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। जाम में स्कूली बच्चे आदि फंस जाते हैं। वहीं तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा और लोग प्रशासन की व्यवस्था को कोसते रहे। अस्पताल संचालक विपुल अग्रवाल से कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने बात को नजरंदाज कर दिया।
अस्पताल संचालक की हठधर्मिता से जाम से दो चार हुए लोग
