कन्नौज, समृद्धि न्यूज। बालू लेकर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने 2 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने बालू खनन में लगे डंपरों को बंद कराने की मांग की। संयोगिता मार्ग पर मंगलवार को बालू लेकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर शव रखकर जाम लगा दिया।
क्षेत्र के सराय घाट पर बालू का खनन चल रहा है। काफी बालू तारापुर के पास डंप की गई है। बालू लेकर जा रहे डंपर ने शाम सात बजे पड़ुआपुर गांव के पास बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सडक़ पर गिर गए और डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में हंसपुर्वा निवासी बाइक सवार प्रभाकांत व गुगरापुर निवासी अजय वर्मा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बालू लादने जा रहे तीन अन्य डंपरों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही गुरसहायगंज कोतवाल और नौरंगपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया, लेकिन ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे और सडक़ को जाम करते हुए बालू ले जाने वाले डंपरों पर रोक लगाने की मांग की।
बालू लेकर जा रहे डंपर ने दो बाइक सवार को रौंदा, मौत
