वापस लौटे युवक ने बतायी पूरी घटना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टहलने निकले डाक्टर दंपत्ति के पुत्र को बीते दिन कुछ बदमाश नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर ले गये थे। जब युवक को होश आया तो उसने अपने आपको मथुरा रेलवे स्टेशन पर पाया। किसी तरह युवक ने भागकर अपने आप को बचाया और किराये के लिए रुपये मांगकर बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंचा तो परिजनों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के जसमई के क्षेत्र मोहननगर निवासी विपिन पाठक ने बताया कि वह व उसकी पत्नी सोनी पाठक होम्योपैथिक डाक्टर है। उनका पुत्र अंशुल सोमवार की शाम टहलने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर परिजन काफी परेशान हो गये। वहीं मंगलवार को डाक्टर दंपत्ति का पुत्र अचानक घर पर पहुंचा तो पुत्र को देखकर मां व परिजनों के खुशी की ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि शाम को भ_ा के पास टहलने निकला था, हैंडपंप पर पानी पी रहा था, तभी पीछे से चार युवक आये और कुछ सुंघा दिया। जब होश आया तो अपने आपको को मथुरा रेलवे स्टेशन पर पाया। मेरे चेहरे पर कुछ चोट के निशान थे। किसी तरह रुपये मांगकर घर पहुंचा। परिजनों ने कोई भी कार्यवाही करने से मना कर दिया।
टहलने निकले युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ले गये बदमाश
