उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना माखी थाना क्षेत्र के बंगला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है ।बताया जा रहा है कि डंपर चालक ने ऑटो को बचाने की कोशिश में बाइक को टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
न शादी हो सकी, न बहन का चेहरा देख पाया भाई
मृतकों में हिरुवाखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय सरवन भी शामिल था, जिसकी बहन की शादी इसी माह 30 अप्रैल को होनी थी।
सरवन शनिवार को शादी के निमंत्रण पत्र बांटने निकला था, और शाम को बाइक से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
घायल सरवन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हेलमेट नहीं पहनने से गई जान?
तीनों युवक बिना हेलमेट बाइक पर सवार थे। एक युवक की डंपर का पहिया सिर पर से गुजरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दूसरा युवक डंपर में फंस गया*, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों में से दो की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बाइक की नंबर प्लेट भी टूटी हुई मिली, जिससे वाहन मालिक का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। सरवन की बहन शांति ने बताया कि सरवन पैदल ही घर से निकला था और बाइक उसकी नहीं थी।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर रास्ता साफ कराया गया है।
दोनों मृतकों की पहचान कराने का प्रयास जारी है।
पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।