देर शाम ई-रिक्शा की चपेट में आकर एक युवक की हो चुकी है मौत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भले ही यातायात के नियमों की कितनी भी डुगडुगी पीटी जाए, लेकिन अनियमिताएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक की यह अनियमिततायें कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाती हैं। गत देर शाम ई-रिक्शा की चपेट में आकर एक युवक की मौत भी हो गई, लेकिन फिर भी ई-रिक्शा चालक भारी सामान ढोने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लोहे के एंगल आदि भारी सामान लेकर चल रहे हैं, जबकि जरा सही लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। वहीं यातायात पुलिस भी सब देखकर अंजान बनी हुई है। हालांकि बीते दिन आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर तकरीबन १५० ई-रिक्शा का पुलिस ने चालान किया था। इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक पुलिस द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को नहीं मान रहे हैं।
शहर की सडक़ों पर हादसों के कारण बन रहे ई-रिक्शा
