अफगानिस्तान में 5.9 की तीव्रता का भूकंप, भारत में भी कांपी धरती

अफगानिस्तान में बुधवार सुबह-सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी तीव्रता इतनी तेज थी कि इसका असर भारत के कई इलाकों में महसूस किया गया। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान और तजाकिस्तान में रहा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर कुछ लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप आया, जिसके झटके तिब्बत और बांग्लादेश समेत भारत के जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़गानिस्तान में 5.9 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके लगे. भूकंप आज सुबह 04:43 बजे आया. NCS ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप 75 किलोमीटर की गहराई पर आया.

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है. UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने की झमता नहीं है.

Image

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप

रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंपों का इतिहास रहा है और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जहां हर साल भूकंप आते हैं. अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर भी गुजरती है.

भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के बारे में संदेशों की बाढ़ सी आ गई। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भूकंपीय गतिविधि को लेकर ‘एक्स’ पर कई पोस्ट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *