नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है, जब दिल्ली-एनसीआर की धरती कांपी है। हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले में भी ये झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। 24 घंटे में दूसरी बार राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 3.7 और केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा। बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया था, इसकी तीव्रता 4.1 और केंद्र हरियाणा का झज्जर ही था।