फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेले में कवि सम्मेलन का वरिष्ठ कवि नलिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। संचालन युवा कवि वैभव सोमवंशी सुभग ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि संतोष पांडेय, महेश पाल सिंह उपकारी, उपकार मणि उपकार, प्रांशु पांडेय ने काव्य पाठ कर स्वदेशी की अलख जगाई। इस अवसर पर डा0 रजनी सरीन, वीरेंद्र सिंह राठौर, भूदेव राजपूत, भास्कर दत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश कटियार, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला महामंत्री डी0एस0 राठौर, आत्मनिर्भर भारत अभियान जिला संयोजक अभिषेक त्रिवेदी, अभियान जिला सह संयोजक कृष्ण मुरारी राजपूत, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेत्री रश्मि दुबे, नि0 युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर, अभिषेक वाजपेई जिला संयोजक सोशल मीडिया, मण्डल अध्यक्ष पूर्वी राजकुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष फतेहगढ़ मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, मयंक बुंदेला, अंकित गुप्ता एवं समस्त पार्टी पदाधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। इस अवसर पर मेला संयोजक डी0एस0 राठौर ने कहा कि मेला हमारे देश की स्वदेशी कला, हुनर और उद्यमिता का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने आह्वान किया कि सब मिलकर लोकल के लिए वोकल बनें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें और अधिक से अधिक मात्रा में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 रजनी सरीन ने सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला सिर्फ वस्तुओं की खरीद और बिक्री के लिए नहीं बल्कि यह मेला हमारे संस्कारों को, हमारी सभ्यता को भी दर्शाता है। प्रतिदिन नए कार्यक्रम होना हम लोगों को आपस के जोडऩे के लिए प्रेरित करता है। इस कलयुग में सबसे बड़ी शक्ति है हमारी एकता। उन्होंने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, मेला आयोजकों एवं जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से यह भी आग्रह किया कि सभी लोग प्रतिदिन इस मेले में अपने घर परिवार के साथ अवश्य पधारें ताकि हमारे देश के कारीगरों, उद्योगों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले।
यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 में कवि सम्मेलन, स्वदेशी की गूंज
