वायरल हो रहे पत्र में लिखा गया है कि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने B.S.A की पोस्टिंग के लिए 20 लाख रुपये की वसूली की है। इस काम में उनका साथ देने वालों में सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी अवधेश शुक्ला और आशीष गौड़ शामिल हैं। अवधेश शुक्ला बाराबंकी के निवासी हैं और उन पर अत्यधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है।
प्रयागराज, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के मामले एक बार फिर से एक मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बीएसए में 20 लाख रुपये के हिसाब से वसूली करवा कर बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में प्रयागराज के एडीए कालोनी नैनी निवासी एडवोकेट सत्यनाराण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर जांच कर कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में आरोप है कि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बीएसए की पोस्टिंग के लिए 20 लाख रुपये की वसूली की है। इस काम में उनका साथ देने वालों में सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी अवधेश शुक्ला और आशीष गौड़ शामिल हैं। अवधेश शुक्ला बाराबंकी के निवासी हैं और उन पर अत्यधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है।