फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। ईद-उल-अज़हा के अवसर पर हिफजा नूर एक छोटी बच्ची थी जो रंग-बिरंगे कपड़ों में सजी हुई थी और उत्साह से भरी हुई थी।
कमालगंज क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अज़हा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरागत रूप से ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की और वतन की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इस दौरान गांवों में मेले जैसा माहौल था, जहां छोटे बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे हुए थे और खिलौने व चाट पकौड़ी की दुकानों पर मज़े ले रहे थे।
हिंदू धर्मावलंबियों ने भी ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकवाद दी और गले मिलकर बधाई दी। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन, सौहार्द, देश की खुशहाली और जरूरतमंदों की मुराद पूरी करने की दुआ मांगी।
सभी ने सेवईयां खाकर त्योहार की खुशियां बांटी इस अवसर पर लोगों ने अपने पड़ोसियों और दोस्तों को भी शुभकामनाएं दीं। त्योहार ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में विशेष उत्साह देखा गया यह पर्व समुदायों के बीच एकता और सौहार्द का प्रतीक था।