मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में गणगौर उत्सव के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। यहां गणगौर मैया के विसर्जन के लिए गांव के कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कुंए के आसपास जमा है।
खंडवा: खंडवा में गणगौर माता विसर्जन करने के लिए कुएं की सफाई का काम चल रहा था कि इसी दौरान बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार को कुएं में जहरीली गैस रिसाव होने से 8 लोग डूब गए. शाम को 7 बजे तक 4 लोगों के शव निकाले गए. शेष 4 लोगों की कुएं में खोज जारी है. मौके पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
ये हादसा खंडवा के पास छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम कोंडावत का है. यहां गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए दो लोग नीचे उतरे. दोनों का वहीं दम घुट गया. उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतर गए. इस तरह से 8 लोग कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए. घटना की जानकारी लगते ही छैगांवामाखन और पंधाना थाने से पुलिस टीम एसडीईआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार हादसा जिले के छैगांव माखन तहसील में आने वाले कोंडावत गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि गणगौर विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने करीब पांच लोग उतरे थे, पर काफी देर तक जब वे वापस नहीं आए तो तीन लोग और उन्हें तलाशने कुएं में उतरे, पर वो भी नहीं लौट सके। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर फिलहाल छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने एंबुलेंस एवं क्रेन बुलवाई और लोगों की तलाश शुरू की गई। सात लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, आठवें की तलाश के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। सवा आठ बजे आठवें शव को भी निकाल लिया गया।
SDERF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही SDERF का 15 सदस्यीय दल भी मौके पर पहुंच गया है. एक दल रस्सी और जाली लेकर कुएं में उतरा है. फिलहाल डूबने वालों की सर्चिंग की जा रही है