
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को अपराह्न जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के प्रांगण में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। पूर्व में हुई बैठक में जो एल्डर्स कमेटी बनाई गई थी उसमें एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विमल कुमार वर्मा एडवोकेट ने अपना इस्तीफा स्वेच्छा से सौंप दिया। जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया और समस्त कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों की राय से एल्डर्स कमेटी का पुन: गठन किया गया। जिसमें रमेश चंद्र कटियार एडवोकेट, श्रवण कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट, अजहरुद्दीन एडवोकेट, महेश गुप्ता एडवोकेट, प्रभु दयाल बौद्ध एडवोकेट, रामचंद्र वर्मा एडवोकेट, सरदार सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट को एल्डर्स कमेटी में शामिल किया गया है। ऐल्डर्स कमेटी जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए चुनाव सम्पन्न करायेगी। इस दौरान मनोज कुमार सक्सेना एडवोकेट, मंजू भास्कर एडवोकेट, राजेंद्र यादव एडवोकेट, अरविंद वर्मा एडवोकेट, बृजेश कुमार एडवोकेट, राजीव सिंह राठौर एडवोकेट, देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, यादव सिंह शाक्य एडवोकेट, शिखर सक्सेना एडवोकेट, सत्यपाल सिंह एडवोकेट मौजूद रहे।