फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान दिवस 13 मई हेतु मतदान के प्रतिशत को बढ़ाए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में लगातार स्वीप गतिविधियां संचालित हैं। बुधवार को ग्राम सभा महरूपुर सहजू में गांव के संभ्रांत मतदाताओं को स्वीप टीम के माध्यम से चौपाल लगाकर उनको मतदान का पाठ पढ़ाया गया। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने मतदाताओं को आगामी 13 मई को अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु सभी मतदाताओं का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। हम मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए जाने के लिए अपना वोट अवश्य दें तथा सबसे पहले अपने घर फिर परिवार, मोहल्ले और गांव के लोगों को भी वोट करने में सहयोग प्रदान करें। सहायक स्वीप कोऑर्डिनेटर वैभव सोमवंशी ने कहा अपने गांव के विकास के लिए जनपद के विकास के लिए सभी का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना बहुत जरूरी है। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने महिलाओं को वोट के लिए जागरूक करते हुए उनको प्रेरित किया तथा वोट के महत्व को बताया। अवगत कराया कि विगत चुनाव में महिलाओं की वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सेदारी 1000 पुरुषों की तुलना में मात्र 822 महिलाओं की सहभागिता रही थी। इसको बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक महिलाएं अपने घरों से निकले तथा सबसे पहले मतदान करें। इसके बाद ही वह अन्य कार्यों को करें। इस अवसर पर प्रशांत कटियार, मनमोहन सिंह, प्रतीक्षा, फूलवती, रामदेवी, गीता चौहान, श्रीनिवास, पुष्पा देवी, सीमा कटियार, ताविंदा जवी, अमरीन कमर, ममता देवी, सुनीता, नीलम, सुनीता देवी, रेखा, राम सिया, गार्गी देवी कटियार, कुसमा देवी, मंजू देवी, मंजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
महरुपुर सहजू गांव में चुनाव पाठशाला का हुआ आयोजन
