Headlines

लौटने से पहले भावुक विदाई संदेश: अंतरिक्ष से भारत अब भी सारे जहां से अच्छा दिखता है: शुभांशु शुक्ला

समृद्धि न्यूज। अंतरिक्ष में 18 दिनों तक वैज्ञानिक प्रयोग करने के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी वापस आने को तैयार हैं। उन्हें आईएसएस में फेयरवेल दे दिया गया है। एक्सिओम-4 मिशन का यह दल सोमवार को पृथ्वी पर वापसी की तैयारी कर रहा है। भारतीय वायुसेना के गु्रप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन की समाप्ति पर एक भावुक संदेश में कहा कि अंतरिक्ष से भारत आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है। उन्होंने यह टिप्पणी मिशन के विदाई समारोह के दौरान की, जहां उन्होंने मिशन को अविश्वसनीय यात्रा बताया और इसके सफल संचालन का श्रेय अपने साथियों और पूरे मिशन दल को दिया। शुक्ला ने कहा, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। इसमें शामिल सभी लोगों की वजह से यह अद्भुत बन पाई है।
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले भारत के पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। शुभांशु शुक्ला ने अब तक अंतरिक्ष में 18 दिन बिताए हैं, जहां वे प्रतिदिन 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख रहे थे। आईएसएस पृथ्वी से लगभग 400 किमी ऊपर 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घूमता है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने देशवासियों के साथ साझा करेंगे। एक्सिओम-4 मिशन सोमवार को आईएसएस से अलग होगा और इसके मंगलवार को कैलिफोर्निया तट पर उतरने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *