जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़

 शनिवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदेरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। जिसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम के अंतर्गत मोदरगाम में हुई मुठभेड़ के दो घंटे बाद ही जिले के चिन्नीगाम क्षेत्र में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कुछ देर पहले ही कुलगाम के मोदरगाम में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक जवान बलिदान हो गए थे।कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम क्षेत्र में आतंकियों से संपर्क स्थापित किया गया। पुलिस और सुरक्षाबल काम पर जुटे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम जिले के फ्रिसल इलाके के चन्नीगाम गांव में घेरा एवं तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *