कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अधिशासी अधिकारी लव कुमार ने रात्रि में शहर का भ्रमण कर रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया।
शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठंड एवं शीत लहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओ के दृष्टिगत निराश्रित एव असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने नगर क्षेत्र रोडवेज, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन तथा पालिका क्षेत्र के रैन बसेरे व अलाव का औचक निरीक्षण किया। ईओ ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत की। पुल गालिव पुलिया पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को ईओ ने अपने हाथों से कम्बल दिया और खाना खिलवाकर रैन बसेरा भिजवाया। ईओ ने एक-एक कर सभी से बातकर सुविधाओं के बारे में पूछा। लोगों ने रैन बसेरे में सभी व्यवस्था को अच्छा बताया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर नगर क्षेत्र में जलाये गये अलावों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोडवेज बस स्टैण्ड तथा चौराहों पर गरीबों तथा रिक्शा चालकों को कम्बल ओढ़ाया। इस दौरान जेई प्रशान्त कुमार, सफाई नायक विजेन्द रवि मौजूद रहे।
ईओ ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रैन बसेरा व अलाव का लिया जायजा
