प्रधान व उनके घर की महिलाओं को डंडे से पीटने का चौकी इंचार्ज पर आरोप
तानी रिवाल्वर,दी जाति सूचक गालियां
फर्रुखाबाद। ग्राम प्रधान ने कायमगंज सीओ को दिए गए शिकायती पत्र में कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। मेरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिलखना के मौजा बरमपुरी निवासी ग्राम प्रधान पति एवं पूर्व प्रधान सुनील कुमार सिसोदिया ने कायमगंज सीओ संजय वर्मा को दिए गए शिकायती पत्र में अचरा चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है।
कि 25 मार्च को मेरे गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।इस घटना की शिकायत एक पक्ष के श्याम सिंह ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं गई।दूसरे पक्ष के नीरज उर्फ लालता प्रसाद ने सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची।
26 मार्च समय करीब रात 10 बजे चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ प्रधान के घर पंहुचे।चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह शराब के नशे में थे चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने प्रधान के साथ अभद्रता शुरू कर दी विरोध करने पर जाति सूचक गालियां देते हुए कहने लगे कि साले बहेलिया तू बहुत बड़ा प्रधान बनता है और अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और तानते हुए कहा कि सारी प्रधानी भुला दूंगा।इसी बीच घर की महिलाएं व लड़कियां बाहर निकल आईं और उन्होंने गालियां देने से मना किया आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने इसी बात को लेकर महिलाओं के साथ गाली गलौज कर डंडे मारपीट शुरू कर दी चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के काफी लोग इकत्रित हो गए जिनके विरोध करने पर चौकी इंचार्ज व हमराही यह धमकी देते हुए चले गए कि अगर कहीं शिकायत की तो इतने झूठे मुकदमे लगा दूंगा सारी जिंदगी जेल में बीतेगी सारी प्रधानी भूल जाएगा।
एडीजी के संज्ञान लेने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, प्रधान का परिवार भयभीत
