Headlines

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सब कुछ जल गया, लेकिन श्रीमद्भगवत् गीता को आंच तक नहीं आयी

समृद्धि न्यूज। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में सब कुछ जलकर खाक हो गया। चंद सेकेंड में इतनी भीषण आग लगी कि घटनास्थल के आसपास मौजूद पक्षी, पशु की जलकर खाक हो गए। विमान हादसे के बाद इतनी भीषण आग लगी कि चंद मिनटों में लोहा तक पिघल गया, लेकिन इतने भयंकर हादसे और आग के बाद भी घटनास्थल से एक भगवद् गीता सुरक्षित बरामद की गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें प्लेन क्रैश  के बाद घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगा एक युवक हाथों में भगवद् गीता लिए खड़ा है।
भगवद्गीता का लोक नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक (नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:) का अर्थ है कि आत्मा को ना तो शस्त्र काट सकते हैं, न ही अग्नि जला सकती है, यह श्लोक आत्मा के अजर-अमर और शाश्वत होने प्रमाण देता है, और मानो गीता में कही श्री कृष्ण की वाणी, साक्षात अपनी प्रमाणिकता सिद्ध कर रही हो, श्री कृष्ण के उपदेश एक बार फिर हारे हुए ना जाने कितने अर्जुनों को संबल दे रही हो और कह रही हो कि देह अशाश्वत है..शाश्वत है तो सिर्फ ये आत्मा शरीर नश्वर है, लेकिन आत्मा अजर अमर है।

चमत्कारी है भगवत गीता…आज फिर मान गए लोग

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सारी दुनिया सकते में है। कई देशों के लोगों ने अपनी जान गवां दी। 241 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 241 लोग चुटकियों में जल के खाक हो गए, लेकिन नहीं जला तो वह था भागवत गीता का ज्ञान, भागवत गीता का वह सार जिसमें साफ. साफ वर्णित है कि आत्मा अजर अमर है, उसे कोई नहीं जला सकता, कोई नहीं काट सकता, कोई गीला नहीं कर सकता।

लॉजिक वाले नहीं ढ़ूंढ पा रहे लॉजिक

इस हादसे में गीता का सही सलामत बिना जले मिलना आज उन बुद्धिजीवियों को भी सकते में डाल रहा है, जो गीता के सार से अनभिज्ञ हैं, लेकिन हर चीज में लॉजिक ढूंढने वाले आज इस बात का लॉजिक नहीं ढूंढ़ पा रहे की 2000 डिग्री में आखिर यह भागवत गीता कैसे बच गई।

रेस्क्यू टीम को मिली भगवत गीता

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हादसे से जुड़ी कई भयावह तस्वीरें और वीडियोज सामने आई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम को एक भगवत गीता मिली। उम्मीद जताई जा रही है कि कोई यात्री इस पवित्र ग्रंथ को अपने साथ लंदन लेकर जा रहा हो। गौरतलब है कि जिस हादसे में विमान में मौजूद ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुके थे। वहीं, भगवद गीता पूरी तरह सुरक्षित है। किताब का एक पन्ना भी नहीं जला है। किताब पूरी तरह से पढऩे की अवस्था में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *