टीम ने अवैध पेड़ों के कटवाये हत्थे, 60 लीटर पकड़ी कच्ची शराब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र कुमार गौरव सिंह एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सचिन त्रिपाठी व मदनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने अपनी टीम के साथ अवैध ताड़ी की रोकथाम हेतु ग्राम हुसैनपुर मसमोले दरियापुर में दबिश दी। दविश के दौरान अवैध पेड़ों के हत्थे कटवाये गए तथा लगभग 10 लीटर ताड़ी पकडक़र एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। संदिग्ध ग्राम तकिपुर एवं शिकारपुर में दबिश देकर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/ बिक्री/ परिवहन की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्य निरंतर जारी रहेगा।