फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रपाल सिंह ने गुरुवार को तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों व लिपिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को स्टाफ के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया व डि०आई०ओ०एस नरेंद्र पाल सिंह ने विधालय स्टाफ़ को निर्देशित किया कि विद्यालय के समय से 10 मिनट पूर्व विद्यालय में उपस्थित होकर शासन तथा विभाग की मंशा के अनुरुप विद्यालय का संचालन निष्ठा से कराते हुए शिक्षण कार्य एवं विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने के लिए उन निर्देश दिए। नरेंद्र पाल सिंह ने एमआईसी पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां प्रवक्ता अशोक कुमार, सहायक अध्यापक रामेश्वर दयाल व लिपिक अंबुज सक्सेना एवं पुष्पा जायसवाल बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। वहीं सिटी गल्र्स इंटर कालेज में निरीक्षण के दौरान लिपिक गोपाल कटियार अनुपस्थित पाये गये। उपस्थिति पंजिका में उनके रविवार को हस्ताक्षर मिले। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि गोपाल विद्यालयों के कार्य में रुचि नहीं लेते हैं और अक्सर विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं होते हैं। जिससे विद्यालय का कार्य प्रभावित होता है। साथ ही उन्होंने रखा गल्र्स इंटर कालेज का निरीक्षण किया। सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया। डीआईओएस ने कहा नामांकित विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।