महाशिवरात्रि पर 630 वर्ष पुराने ऐतिहासिक पुठरी मंदिर पर लगा मेला

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव पुठरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर भक्तों का भारी जन सैलाब उमड़ा। यहां पर पुजारी सुरेश गिरी महाराज ने पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि यह मंदिर लगभग 630 वर्ष पुराना है। आज भी मंदिर बड़ा सुंदर और रमणीक दिखाई देता है। यहां पर प्रतिवर्ष फागुन महीने में शिव तेरस एवं चैत्र मास की शिव तेरस को एक विशाल मेला लगता है। जिसमें दूर-दूर से तमाम श्रद्धालु आकर पूजा अर्चना करने आते हैं। बाबा सब की मनोकामना पूर्ण करते है। बताया जाता है शंकर जी का शिवलिंग बहुत ही बड़ा और विशाल है। शंकर जी भोले बाबा अगर एक बच्चे से भी प्रसन्न है तो उसकी गोद में आ जाते हैं और जो गर्व से उन्हें अपनी गोद में भरना चाहता है उसकी गोद में नहीं आते है, ऐसी मानता है। महाशिवरात्रि पर यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। दूरदराज के लोगों ने पहुंचकर श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगीं। थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से डटे रहे। पीस कमेटी में दिए गए लोगों के सुझाव के अनुसार बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को महिला व पुरुषों के अलग-अलग श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति दी गई। पुलिस की सजगता से मेले में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ा। मंदिर परिसर में मौजूद पुजारी पुजारी सुरेश गिरी, देवेंद्र भारती, विनोद भारती, बालन्टियर रुप के सदस्य और सुरक्षा कर्मचारी आशु गौर, रजत राघव, अमन राघव, प्रांशु राघव, गौरव सिंह तोमर, राजा ठाकुर, अनुराग राघव, विजय सिंह गौर, अनिरुद्ध सिंह गौर निवासी रावत पट्टी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु तथा वालंटियर ग्रुप के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *