Headlines

14 दिन से लापता युवक का सुराग न लगने पर भडक़े परिजन, लगाया जाम

चौकी इंचार्ज पर लगाया कार्यवाही न करने का आरोप, कोतवाल मौके पर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते करीब 14 दिन से लापता युवक का सुराग न लगने पर परिजन भडक़ गये और उन्होंने याकूतगंज के निकट रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शीघ्र लापता युुवक का सुराग लगाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की चौकी याकूतगंज निवासी रमेशचंद्र ने बताया कि उनका पुत्र सुनील कुमार मलिक पुत्र असलम के पास फेरी लगाकर कबाड़े का काम करता था। पीडि़त के पुत्र ने एक कांटा मलिक को बेचा था। जो कांटा वहीं के निवासी एक व्यक्ति का था। उपरोक्त व्यक्ति ने जब कांटे के बारे में मेरे पुत्र से पूछताछ की, तो मेरे ने उपरोक्त कांटा मलिक को बेचने की बात कही। जिस पर मलिक मेरे पुत्र से रंजिश मान गया। दिनांक 19.05.2025  को मलिक, सोरिस पुत्रगण असलम, खालिद पुत्र नामालूम निवासीगण मोहल्ला हाजीगंज याकूतगंज मेरे पुत्र को जखैया मंदिर से उठाकर चौसपुर बघार पर ले जाकर काफी मारपीट की, तो राहगीरों ने मारपीट करते हुए उपरोक्त लोगों को देखा था और उक्त घटना पांच दिन बाद पीडि़त को बतायी। तब से पीडि़त का पुत्र गायब है। पीडि़त ने अपने पुत्र की हर जगह खोजबीन, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। तब पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ दिनांक 26.05.2025 को मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन करीब 14 दिन बीत जाने के बाद भी मेरे पुत्र का कोई सुराग नहीं लगा। पीडि़त पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों से पैसे ले लिये हैं, इसलिए वह कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। रविवार को आक्रोशित परिजनों ने कुर्सी, मेज तथा अन्य चीजें सडक़ पर डालकर जाम लगा दिया। परिजनों ने कहा कि पुलिस मनमानी कर रही है। मुझे मेरा बेटा जिन्दा या मुर्दा चाहिए। साथ ही पुलिस ने अभी तक आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खोलने की अपील की। साथ ही पुत्र का जल्द सुराग लगाने का भरोसा दिया। कोतवाली प्रभारी के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *