नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव मलोखर निवासी विवेक कुमार ने अपनी पुत्री स्वाती की शादी 12 नवंबर 2024 को थाना नवाबगंज के गांव गढिय़ा बबुरारा निवासी अनुज यादव पुत्र दलवीर सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालीजन पति अनुज यादव, ससुर दलवीर सिंह, सास, जेठ राहुल यादव, बृजेश यादव पुत्रगण दलवीर सिंह, जेठानी बबली पत्नी बृजेश यादव ने दहेज में एक लाख रुपए व सोने की जंजीर की मांग करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन स्वाती को प्रताडि़त करने लगे। मायके पक्ष के लोगों ने गांव पहुंचकर ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजनों ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और 14 अप्रैल को स्वाती को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिस पर मायके पक्ष ने महिला थाने में शिकायत की। 30 मई को ससुरालीजनों से समझौता होने पर परिजनों ने स्वाती को उनके साथ ससुराल भेज दिया। शनिवार विवेक कुमार को पुत्री स्वाती के ससुराल में न होने की जानकारी मिली, तो विवेक कुमार ने गांव के ही एक युवक के साथ पुत्री की ससुराल पहुंचकर ससुरालीजनों से स्वाती के बारे में जानकारी ली, तो ससुरालीजन स्वाती के बारे में कोई जानकारी न देकर गाली-गलौज कर मारपीट करने पर आमादा हो गए। थाना पुलिस को विवेक कुमार ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री ही हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाकर तहरीर दी।