शांतिपाठ की तैयारी कर रहे थे स्वजन, इधर ट्रॉमा सेंटर से आई पत्नी की मौत की खबर

26 मई को हादसे में रिटायर्ड दरोगा की हुई थी मौत, घायल पत्नी का चल रहा था इलाज
खबर मिलते ही गमगीन परिजनों में मचा कोहराम, मौजूद हर आंख नम हो उठी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। 26 मई को सैफई पेट्रोल पंप तिराहे पर ट्रक-ऑटो की टक्कर में दरोगा की मौत हो गयी थी, जबकि पत्नी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जिस घर में रविवार को रिटायर्ड दरोगा सदाबिहारी की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ पाठ की तैयारी चल रही थीं, वहीं सुबह 10 बजे जैसे ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पत्नी की मौत की सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। पूरा परिवार पूजा की व्यवस्था में जुटा था। गांव के लोग शामिल होने आ रहे थे, लेकिन अचानक गमगीन खबर ने सब कुछ बदल दिया। दरोगा की पत्नी सुहागा देवी जो 26 मई को हुए सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। शोकसभा की जगह मातम छा गया। हर आंख नम हो उठी।
सैफई-इटावा रोड पर 26 मई की दोपहर हुए हादसे में रिटायर्ड उप निरीक्षक सदाबिहारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में दवा लेने आए थे और लौटते समय ऑटो से अपने गांव झिगूपुर जा रहे थे। सैफई पेट्रोल पंप तिराहे के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया। इस टक्कर में ऑटो चकनाचूर हो गया। सदाबिहारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। रविवार दोपहर को उनकी भी मौत हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना सैफई की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। हादसे की खबर के बाद से पहले ही सदमे में डूबे स्वजन अब दूसरी असहनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं। घर में रुदन और चीख-पुकार का माहौल है। उक्त हादसे में ऑटो चला रहा उझियानी निवासी 18 वर्षीय साहिल पुत्र सर्वेश कुमार भी घायल हुआ था। इसके अलावा ऑटो में सवार मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मोहला धर्मनगर निवासी विनीता देवी 40 बर्षीय पत्नी अर्जुन सिंह और उनकी भतीजी रश्मि पुत्री नरेंद्र कुमार निवासी दशतकानगर थाना धन्नाहार भी घायल हुई थीं। विनीता अपनी भतीजी को इटावा से घर छोडऩे जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और ऑटो दोनों को कब्जे में ले लिया था और जांच शुरू की थी। मृतक सदाबिहारी चार साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके व्यवहार और सामाजिक सहभागिता के चलते गांव में उन्हें काफी मान सम्मान प्राप्त था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पति पत्नी बेहद सहज और मिलनसार स्वभाव के थे। अब एक ही सप्ताह के अंदर दोनों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *