कम्पिल, समृद्धि न्यूज। जिले के विकास में भ्रष्टाचार का दीमक इस कदर लग चुका है कि छोटी सी सडक़ भी गुणवत्तापरक नहीं बन पा रही है। हाल यह है कि दो महीने के आवागमन में ही सडक़ उखडऩे लगी। भ्रष्टाचार के लिए अफसर ठेकेदारों को और ठेकेदार अफसरों की कमीशनबाजी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन खुलकर कोई नहीं बोल रहा। मामला खुलने पर कार्रवाई होती है और फिर वैसे ही चलता रहता है। नगर में भी सीसी रोड पर रात के समय अचानक डामर का छिडक़ाव कर टूटी सडक़ों को छुपाने के लिए कर दिया गया। जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अधिकारी ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर मामले को टरका दिया।
जानकारी के अनुसार थाना परिसर के निकट से जैन मंदिर, बारह पत्थर, काजी मोहल्ला होते हुए बाईपास तक लगभग दो माह पूर्व लाखों की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य के समय पहले से पड़ी सडक़ को न उखाडक़र उसी के ऊपर से ही सीसी सडक़ डाल दी गई। नालियों पर भी हल्की फुल्की मरम्मत का कार्य कर खानापूरी कर दी गई। ठेकेदार ने सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर उसे पूरा करा दिया। बरसात का मौसम आने के बाद एक बार की बरसात के बाद सडक़ से गिट्टियां उखडऩा शुरू हो गईं। इसी क्रम में रविवार की बीती रात सीसी सडक़ पर डामर डालकर खराब कार्य को एक नया रूप दे दिया गया। सुबह जागे लोगों को पूरे मोहल्ले में तीव्र गंध की महक लगी। इस गंध से सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द और बेचैनी की शिकायतें सामने आई हैं। डामर पूरी तरह सूखा नहीं होने से राहगीरों के जूते, चप्पल, वाहनों के टायर उसमें चिपक कर खराब हो रहे हैं। बच्चों के पैर उसमें धंस रहे हैं। जिससे उन्हें चलने में कठिनाई हो रही है। क्षेत्र में घूम रहे पशुओं के पंजों में भी डामर चिपकने से वे परेशान नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासी अचंभित हैं कि नगर पंचायत द्वारा ऐसे कार्यों के लिए कोई सूचना क्यों नहीं दी गई। लोगों का कहना है सडक़ निर्माण में ही घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ था। जिसके कारण सडक़ एक बरसात में ही उखडऩा शुरू हो गई। नगरवासियों ने नगर पंचायत और संबंधित विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि इस तरह के कार्य तय मानकों और सार्वजनिक सूचना के तहत किए जाएं। फिलहाल हालात यह हैं कि लोग घरों से निकलने में झिझक रहे हैं और बच्चों को बाहर जाने से रोका जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी के निर्देश के बाद रविवार दोपहर सडक़ पर चूना डाल दिया गया। नगर पंचायत के ईओ ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है। अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया रविवार होने के कारण जानकारी नहीं हो सकी। सोमवार को मामले की जानकारी कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
कमीशनबाजी की भेंट चढ़ी सडक़, दो महीने में ही उखडऩे लगी
